Posted by Dilip pandey
धनबाद:गुरूवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच कोल सिटी शाखा धनबाद द्वारा अपने राष्ट्रीय सेवा संकल्प अमृतधारा के जल संवर्धन माह के तहत सत्र की प्रथम व् कुल चौथी स्थाई अमृतधारा (ठंडा पानी पीने की मशीन) का लोकार्पण शहर के सबसे व्यस्ततम माने जाने वाले मार्ग बैंक मोड स्थित सेंटर पॉइंट मॉल के निकट केजरीवाल परिवार के सौजन्य से स्थापित कर जनमानस को समर्पित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मॉल के निकट मंदिर के पुजारी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ केजरीवाल परिवार के हाथों अमृतधारा मशीन की पूजा कर की गई। तत्पश्चात सम्मिलित रूप से उपस्थित सभी ने मिलकर श्रीफल फोड़ व् फीता काटकर अमृतधारा (वाटर कूलर) का प्रमोचन किया। इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों ने शाखा एवं केजरीवाल परिवार की सराहना करते हुए इस पुण्य कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की।
कार्यक्रम दौरान शाखा अध्यक्ष राजेश केजरीवाल ने बताया कि इस भीषण गर्मी में अगर लोगो को साफ़, स्वच्छ व् शीतल जल आसानी से पीने को मिल जाए तो इससे उत्तम कुछ और नहीं हो सकता। इसी को मनन रखते हुए हमारी शाखा निरंतर मानव सेवा में कार्यरत है। उन्होंने आगे बताया कि विगत कई सालों से शाखा धनबाद कोयलांचल वासियों के सेवा में हमेशा तत्पर रहती है। चाहे गर्मी का मौसम हो या कड़ाके की ठंड सालों भर युवा मंच के कार्यकर्ता निःस्वार्थ भाव से बिना जाति धर्म देखते हुए दिन-प्रतिदिन जन सेवा का कार्य कर रहे हैं। अमृतधारा के अलावा आनंद सबके लिए,रक्तदान महादान जैसे अनेक राष्ट्रीय प्रकल्प शाखा पूरे साल करता रहता है और इसी के लिए राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर पर कई बार कोल सिटी शाखा को सम्मानित भी किया जा चुका है। साथ ही मंच के इस राष्ट्रीय प्रकल्प के अंतर्गत आने वाले दिनों में शहरवासियों के लिए और भी अमृतधारा लगने जा रहा है जिसके लिए शहर के अन्य अलग – अलग स्थानों को चिन्हित किया जा चुका है।इस अवसर पर केजरीवाल परिवार से गोविंद राम केजरीवाल, मोतीलाल केजरीवाल, श्रवण केजरीवाल, प्रमोद केजरीवाल, राम प्रताप केजरीवाल, गोपाल केजरीवाल, ललित केजरीवाल, मधुसूदन केजरीवाल, अनूप केजरीवाल, दीपक केजरीवाल, विशाल केजरीवाल के अलावा मारवाड़ी युवा मंच के झारखंड प्रांतीय मंडलीय उपाध्यक्ष अजय तायल, सहायक मंत्री विकास पटवारी, विशिष्ट अतिथि सह समाज सेवी नन्द किशोर बगड़िया, सेंटर पॉइंट मॉल डेवलपर कशिश व्यास, कोल सिटी शाखा अध्यक्ष राजेश केजरीवाल, सचिव आशीष बंसल, संस्थापक अध्यक्ष नरेश केजरीवाल, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, अमृतधारा संयोजक रवि अग्रवाल, कन्हैया केजरीवाल, सुशील मित्तल,अंकुर बगड़िया, विकास बंसल, शैलव खंडेलवाल, रवि भोजगडिया व् अन्य शाखा सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*