Posted by Dilip pandey
धनबाद: गुरुवार को झामुमो केन्द्रीय समिति के द्वारा धनबाद जिला कमेटी का विस्तारीकरण किया गया।इस विस्तारीकरण में झामुमो धनबाद जिला प्रवक्ता पद पर समीर रवानी को मनोनीत किया गया। नई जिम्मेदारी मिलने पर समीर रवानी ने झामुमो के केन्द्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन, केन्द्रीय महासचिव विनोद पांडेय, केन्द्रीय सदस्य अमितेश सहाय,डाॅ निलम मिश्रा, जिला अध्यक्ष लख़ी सोरेन, जिला सचिव मन्नु आलम सहित अन्य जिला कमीटी के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।साथ ही कहा की केन्द्रीय नेतृत्व ने बहोत बड़ी जिम्मेदारी दी हैं, संगठन जिस सोच के साथ दायित्व दिया हैं मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज