Posted by Dilip pandey
धनबाद :झरिया :फ़ेसबुकिया प्यार के चक्कर में जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी 4 नम्बर निवासी 32 वर्षीय जगवीर ने देर रात अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.अचानक इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजन फिलहाल कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं. उन्होंने सिर्फ इतना ही बताया कि एक विदेशी युवती के साथ ब्रेकअप के बाद यह घटना हुई है. पुलिस ने गुरुवार 25 मई की सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये एसएनएमएमसीएच भेज दिया है .
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |