Posted by Dilip pandey
■अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा, श्री निताशा बारला के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 29मई से 14जून तक मन का मिलन पखवाड़ा के आयोजन को लेकर आज झरिया में पैरा वैधानिक स्वयंसेवको एवं डालसा की टीम डिपेंटी कुमारी गुप्ता , हेमराज चौहान, राजेश कुमार सिंह के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
■इस शिविर के माध्यम से लोगों को बताया गया कि आगामी 29 मई से 14 जून 2023 तक विशेष कार्यक्रम के तहत मन का मिलन पखवाड़ा चलाया जा रहा है।
■इस पखवाड़ा का उदे्श्य लंबित मामलों में मध्यस्थता,परामर्श व सुझाव के सहारे मामले को सलटाने व दोनों पक्षकारों को इसके लिए जागरूक करने का है। ताकि आपसी सहमति से दोनों पक्ष के समय व धन व्यर्थ न जायें।