झामुमो जिला प्रवक्ता बनने पर समीर रवानी को जी.एन. कॉलेज के छात्र छात्राओं ने दी बधाई

Posted by Dilip pandey
धनबाद: शुक्रवार को समीर रवानी को झामुमो धनबाद के जिला प्रवक्ता मनोनीत किए जाने पर उनके आवासीय कार्यालय में जी.एन.काॅलेज के छात्र नेता आज़ाद महतो के नेतृत्व में छात्र एवं छात्राओं ने माला पहनाकर बधाई दी।इस अवसर पर समीर रवानी ने छात्र-छात्राओं को धन्यवाद कहा। साथ ही कहा की महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर आप सभी कार्य करें।पार्टी आप सभी के साथ हैं अगर कहीं भी किसी प्रकार की समस्या आती हैं तो आप लोग हम से संपर्क करें आपकी पूरी सहायता की जाएगी। बधाई देने वालों में आज़ाद महतो, नीरज साव, श्रेया कुमारी, शहनाज़ प्रवीण,रौनक चौरसिया, रितिक कुमार, रिक्की पाण्डे, संदीप पाण्डेय, अनील महतो, शंभू कुमार, आर्यन कुमार,श्यम कृष्ण, रोहित रवानी, रिमझिम राजपूत सहित अन्य मौजूद थें।

Related posts