Posted by Dilip pandey
असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो: कार्तिक हाड़ी
धनबाद:डीआरएम चौक पर स्थापित संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ असमाजिक तत्वों के द्वारा छेड़छाड़ की घटना का
हाड़ी जाति समाज सुधार समिति सामाजिक संस्था ने कड़ा विरोध किया है।बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा का जायजा लेने आज संगठन के जिला प्रवक्ता कार्तिक हाड़ी संगठन के पदाधिकारियों,सदस्यों के साथ अंबेडकर चौक पहुंचे।बाबा साहेब का चश्मा क्षतिग्रस्त पाकर सभी ने घटना की निंदा की.कार्तिक हाड़ी ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेवार वैसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।कहा कि अगर प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।उन्होंने कहा संगठन जिला प्रशासन से असमाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए चौक के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग करती है।उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही संगठन की ओर से नया चश्मा लगाया जाएगा।इस मामले में कार्तिक हाड़ी ने संगठन की ओर से धनबाद के उपायुक्त को आवेदन देकर वैसे शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की।मौके पर जिला प्रवक्ता कार्तिक हाड़ी,उपसंगठन सचिव बिनोद हाड़ी,युवा संगठन सचिव भरत हाड़ी,सूचना मंत्री श्रवण हाड़ी,नरेश हाड़ी आदि थे।