Posted by Dilip pandey
भाजपा नेत्री रागिनी ने कहा कि जमीन हमारी है जिसे हमने 1 माह पूर्व ली है कन्वर्जन पर वहां काम कराने को लेकर बिल्डर को उक्त जमीन एग्रीमेंट की है बेफिजूल इसमें रंगदारी लेने को लेकर बिल्डर को जान से मारने की धमकी दी गई है और मेरी जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है जो मैं कतई होने नहीं दूंगी। बिल्डर रिंकू पाल ने बताया कि आज सुबह उक्त जमीन पर काम करने गया था इस दौरान झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह के द्वारा कॉल कर धमकी दी गई जब इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी तो थाना द्वारा पेपर सत्यापन को लेकर बुलाया गया था हम जब पेपर लेकर थाने पहुंचने वाले थे उस दौरान इंटरनेशनल नंबर और कुछ लोकल नंबर के द्वारा फोन कर उक्त जमीन पर काम किए जाने पर जान से मार देने की धमकी मिली है जिसकी लिखित शिकायत मैंने स्थानीय सराय ढेला थाने में दर्ज कराई है जिसकी प्रतिलिपि धनबाद एसएसपी को भी दी गई है। भविष्य में अगर किसी तरह की अनहोनी मेरे साथ घटती है तो इसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार झरिया विधायक के देवर हर्ष सिंह,एकलव्य सिंह एवं अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह होंगे।