बोकारो :-हरला थाना इलाके में एक महिला ने छत पर पानी के पाइप में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.सेक्टर नौ ए स्ट्रीट आठ निवासी जानकी देवी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. जानकी के पति विजय बहादुर चौहान ने बताया कि पत्नी की मानसिक स्थिति 2013 से ही अच्छी नहीं थी. पत्नी को पहले रांची फिर वौलेर से इलाज वह करा रहे थे. मई में बेटी की शादी किए थे. बेटी को वह मायके ले आए थे.पत्नी बराबर कहती थी कि उनकी बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता है.इसको लेकर और चिंतित रहने लगी.इसी वजह से वह फांसी लगा दी. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया