चिल्ड्रन एंड टींस की चार दिवसीय मेधा योगा-1 कार्यशाला रैमसन रेसिडेंसी धैया मे सम्पूर्ण।

Posted by Dilip pandey

दी आर्ट ऑफ लिविंग की चिल्ड्रन एंड टींस मेधा योगा-1 कार्यशाला रैमसन रेसिडेंसी, धैया मे झारखंड स्टेट चिल्ड्रन टींस कोऑर्डिनेटर सोनाली सिंह और एबीसी डिस्ट्रिक्ट मिडिया प्रभारी मयंक सिंह के नेतृत्व मे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम मे बच्चो ने अत्यंत सरल व सहजता से प्राणायाम, योग, मानवीय मूल्य की ज्ञान प्राप्त किया और आर्ट ऑफ़ लिविंग की अनूठी लयबद्ध साँस प्रक्रिया – सुदर्शन क्रिया का भी अनुभव रहा। स्टेज फीअर, इगजाम प्रेशर इत्यादि से ध्यान के निरंतर अभ्यास करने का तरीका भी सिखाया गया। इस कार्यशाला से बच्चों के माता पिता भी अत्यंत प्रसन्न हुए और आगे भी बच्चों को ध्यान, ज्ञान से जुड़े रहने की आवश्यकता बतायी।

इस कार्यशाला मे डी नोबिली भूली, सीएमआरआई, क्रेडो वर्ल्ड, झारखंड पब्लिक, कार्मेल धनबाद, राजकमल सरस्वती, डीएवी कुसुंडा, बनियाहिर स्कूल इत्यादि के स्टैंडर्ड ८ से १२ के छात्र, छात्राएं भाग लिए।

कार्यशाला मे समृद्धी, वैष्णवी, रूद्राक्ष ने कंसेट्रेशन प्राणायाम, वही नचिकेता, सिद्धार्थ, शाम्भवी ने स्ट्रेस को दूर करने की विधि को अत्यन्त पसंद किया अपूर्व, वंदना, रिद्धि , अवनी, नलिनी ने सुदर्शन क्रिया का अभ्यास निरंतर करने का प्रण लिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जूही महतो, सोनी कुमारी, प्रबुद्ध सिंह, गौरी शंकर लोहनी, बबीता सिंह इत्यादि का योगदान रहा।

जीत महतो, सिद्धार्थ दुबे, वैष्णवी राज राणा, रूद्राक्ष डोकानिया, शांभवी सिंह, समृद्धि शर्मा, अपूर्व लोहनी, वंदना सिंह,रिद्धि गुप्ता, गौरव, नलिनी श्री, अवनी धृति इत्यादि भाग लिया


Related posts