Dhanbad:4 जून को दशवीं और 12 वीं में 90 परसेंट और से ज्यादा अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को मारवाड़ी समाज करेगा सम्मानित

Posted by Dilip pandey

धनबाद:- मारवाड़ी समाज के छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन आगामी 4 जून को राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहा है. धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन, 2023 की सीआईएससीई, सीबीएसई एवं अन्य स्टेट बोर्ड में क्लास दशवीं और 12 वीं में 90 परसेंट और इससे ज्यादा अंक लाने वाले मारवाड़ी समाज के छात्र छात्राओं को सम्मानित करेगा. शुक्रवार को धनबाद क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों ने उपरोक्त जानकारी दी. जिला अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बताया 10वीं और 12वीं के अलावे भी स्नातक एवं स्नातकोत्तर में 1 से 10 के बीच रैंक पाने वाले तथा सीए निकालने वाले छात्र छात्राओं एवं प्रतियोगी परीक्षाओ में जिन्होंने परीक्षा क्लियर कर लिया है, उन्हें भी पुरस्कृत किया जाएगा. कृष्णा अग्रवाल ने बताया अभीतक 135 छात्र छात्राओं के आवेदन आ चुके हैं.आगामी 30 मई तक आवेदन लिया जाएगा.150 छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का लक्ष्य लिया गया है. उन्होंने बताया प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम दो सेशन में होगा. सर्वप्रथम उद्घाटन सत्र चलेगा इसके पश्चात डेढ़ घंटे का मोटिवेशनल स्पीच का कार्यक्रम होगा. गुजरात के सूरत के जाने माने भाविन शाह मोटिवेशनल स्पीच देंगे. तत्पश्चात् प्रतिभाओ को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा.कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होगा. उन्होंने आगे बताया समाज के छात्र छात्राओं के सर्वांगीण व्यकितत्व विकास एवं प्रतिभा उन्नयन के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है. मारवाड़ी सम्मेलन धनबाद के तत्वाधान में धनबाद में वाणिज्य महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव पहले से ही पारित है. जिसमें वाणिज्य की अत्याधुनिक शिक्षा के साथ ही साथ शोध पर विशेष फोकस किया जाएगा.

Related posts