Posted by Dilip pandey
धनबाद नेशनल अंगार पथरा कतरास में मजदूर संगठन समिति द्वारा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया । शहीदों को दुनिया के मजदूर एक हो ,मजदूर दिवस अमर रहे ,इंकलाब जिंदाबाद के नारे से गूंजा कतरास क्षेत्र जहां वक्ताओं ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मजदूरों के अधिकार में कटौती व मजदूरो के अधिकारों पर कारपोरेट हमले के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष तेज करें। *2019 में केंद्र की सत्ता में आने के बाद तो मजदूरों पर हमले की गति और भी तीव्र कर दी , 44 श्रम कानून को समाप्त कर 4 लेवर कोट बना दिया गया है* , चार लेबर कोर्ट के जरिए मोदी सरकार मजदूरों को बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है जिसमें ना तो मजदूरों के काम के घंटे तय होंगे और ना ही उन्हें अपने अधिकारों के लिए हड़ताल करने का अधिकार होगा।