Posted by Dilip pandey
बुधवार को कतरी नदी का निरीक्षण करने के लिए धनबाद डीडीसी, बाघमारा बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों की टीम पहुँची। अधिकारियों की टीम ने धावा चीता कहां को मोड़ पूल लिलोरी स्थान मुक्तिधाम लिलोरी मंदिर कतरी नदी घाट आदि क्षेत्रों में स्थानों में नदी का मुआयना किया। डीडीसी ने बताया कि जल्द ही कतरी नदी की साफ सफाई के लिए काम शुरू किया जाएगा। चेक डेम का निर्माण भी किया जायेगा। हालांकि कतरी नदी पर किये गए अतिक्रमण के सवाल पर अधिकारियों ने चुप्पी साधे रखी। मौके पर कतरी नदी बचाओ समिति के सदस्यगण, डॉक्टर मधुमाला एवं अन्य लोग उपस्थित थे