Posted by Dilip pandey
धनबाद: बुधवार को जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम की 18 वर्ष के ऊपर के दिव्यांगजन को स्वावलम्बन की राह में अग्रसर करने की मुहिम में दिव्य ज्योति जनरल स्टोर की( 6)छठी शाखा डॉक्टरपाड़ा ,कतरास बाज़ार धनबाद में स्वर्गीय भँवरमल खंडेलवाल की पुण्य स्मृति में सचिव अनीता अग्रवाल के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ लायन्स क्लब राजेश स्वर्णकार , विमल चटर्जी शामिल थे। सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि पहला कदम संस्था द्वारा दिव्यांग बच्चो के पुनर्वास हेतु रोजगार मूलक कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे ये भी सामान्यजन की तरह समावेशी शिक्षा के साथ साथ स्वावलम्बन की राह में चलकर आत्मनिर्भर बन समाज मे ससम्मान सर उठा के जी सके। इसी क्रम में आज पहला कदम के दिव्यांग छात्र सुभोजित चटर्जी को इस दिव्य ज्योति जनरल ट्रेनिग स्टोर ओपन कर के दिया गया जिससे सुभोजित अपने माता पिता का सहारा बन उनके चेहरे पर मुस्कान का कारण बन सकेगा। अनिता अग्रवाल ने पहला कदम
परिवार की तरफ से उन सभी लोगो का आभार व्यक्त किया जिन्होंने सदा इन बच्चो के विकास के लिए सहयोग प्रदान किया।