Dhanbad:तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Posted by Dilip pandey

धनबाद: बुधवार को तंबाकू के दुष्परिणामों से बचाव के लिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एसएनएमएमसीएच मेडिकल कालेज के सभागार में जागरुकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मेडिकल कालेज के छात्रों को तंबाकू का सेवन हमारे लिए कितना खतरनाक और जानलेवा है इसी के संदर्भ में इस विषय पर बताया। इसके साथ ही तंबाकू का सेवन कर कैंसर से ग्रसित लोग जो अब कैंसर को हराकर साधारण जीवन यापन कर रहे हैं ऐसे लोगों से परिचय करवाया गया। कार्यक्रम में एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक मुख्य रूप से उपस्थित हुए डॉक्टर ए के बरनवाल ने बताया कि तंबाकू का सेवन हमारे व हमारे बीच रहने वाले व परिवार के सदस्यों के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा है। कार्यक्रम में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को हराकर जीतने वाले राजू कुमार सिंह, संतोष मंडल आदि को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व सुबह में जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई थी। जो अस्पताल परिसर से जगजीवन नगर होते हुए वापस आई। प्रभात फेरी में कालेज के छात्र-छात्राएं और डाक्टर शामिल थे। इस दौरान सड़क पर जाने वाले
लोगों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की अपील किया गया। मौके पर डा. रवि रंजन झा, डा. आरके राणा, डा. विभूति नाथ, डा. यूके ओझा, डा. अरुण कुमार, डा. संदीप कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।

Related posts