एनएसयूआई ने साक्षी के हथियारों को फांसी की मांग की, निकाला कैंडल मार्च

Posted by Dilip pandey

धनबाद:शुक्रवार को एनएसयूआई धनबाद के द्वारा दिल्ली में साक्षी हत्याकांड के बाद दोषी को फांसी की सजा की मांग करते हुए कोंग्रेस कार्यालय धनबाद से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक कैंडल मार्च साहिल अली , सिंकु खान और निक्की कुमारी के नेतृत्व में की गई। जिसमे एनएसयूआई धनबाद कमिटी और एनएसयूआई कॉलेज कमिटी के मेंबर और पदाधिकारी शामिल हुए सबके अंदर अपराधी के विरोध में आक्रोश दिखा और सबने बढ़ चढ़ कर कैंडल मार्च में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ।
सभी ने नारेबाजी करते हुए बेटी की सुरक्षा और सम्मान की बात कही, तथा कहा कि बेटियां समाज की होती है और जो भी बेटियों के साथ गलत करेगा उसे फांसी होनी चाहिए ।
मौके पर मौजूद एनएसयूआई धनबाद के जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने मीडिया के माध्यम से सभी कॉलेज तक यह संदेश पहुंचाया की सभी कॉलेज में मार्शल आर्ट्स के कैंप का प्रबंध करवाया जाए जिससे हर लड़की अपनी रक्षा करने में सक्षम हो सके ।इस हत्याकांड के बाद पूरे देश और समाज मे मातम का माहौल है, इस तरीके का अपराध देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और यह दर्शाता है की समाज में आज भी हमारी बेटियां सुरक्षित नही है इस पर संज्ञान लेते हुए पूरे समाज के ओर से एनएसयूआई धनबाद ने कैंडल मार्च निकाला और अपराधी के लिए फांसी की मांग की । इस अपराधी को फांसी देकर न्यायालय को पूरा समाज में एक उदाहरण दर्ज करना है की इस प्रकार का अपराध कभी दोबारा घटित न हो। मौके पर एनएसयूआई धनबाद जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी , जिला महासचिव सनी सिंह, पीके रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह,साहिल खान,आकाश प्रमाणिक,सिंकू खान,दानिश रजा,कतरास कॉलेज अध्यक्ष नीतीश सैनी, एसएसएलनटी कॉलेज अध्यक्ष निक्की कुमारी,सुन्दर कुमार ,सुभम झा,आकिब अफरोज,जिशान अहमद,अनिकेत रंजन,अमन,देवांश वर्मा,राहुल राज ,कुणाल प्रसाद,रितिक रोशन राय,रोहित कुमार मंडल,सचिन राय,रिषिकेश नारायण,अनिकेत कुमार ,विकास कुमार,उपाध्यक्ष रोशन कुमार, महासचिव उत्कर्ष कुमार, मौसमी, जयप्रकाश सिंह, सोमदीप, आदित्य, आयुष सिंह,अदिति रशीद सहित सैकड़ो एनएसयूआई के साथी मौजूद थे।

Related posts