Posted by Dilip pandey
धनबाद: आसन डाबर कदैया ग्राम टुंडी रोड स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में धनबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने अपना जन्मदिन आश्रम के वृद्धजनों के संग केक काटकर मनाया। राधेश्याम गोस्वामी ने सभी वृद्धजनों को स्वादिष्ट भोजन एवं मिष्ठान अपने हाथों से परोस कर कराया। वहीं वृद्ध माताओं एवं पिताओं ने श्री गोस्वामी को गले लगाकर एवं सर में हाथ रखकर हार्दिक-आत्मिक आशीर्वाद दिया । अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने कहा लालमणि आश्रम में माताओं पिताओं की सेवा के लिए हमेशा आता-जाता रहता हूं क्योंकि जब पहली बार यहां आया था तब से यहां की यादें और वृद्धजनों का प्यार-आशीर्वाद आश्रम अक्सर खींच लाती है। आज मैंने अपना जन्मदिन मनाने का स्थान यहीं तय किया। आश्रम में आकर महसूस होता है कि माता-पिता के रूप में ईश्वर का दर्शन हुआ और माताओं पिताओं से सच्चा हार्दिक आशीष प्राप्त होता है जो इस व्यस्त जिंदगी में मेरे मन और दिल के लिए काफी सकूनदायक साबित होता है। मैं आश्रम के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के दीर्घायु होने की कामना करता हूं ताकि इन वृद्धजनों का अच्छी तरह जीवन यापन एवं सेवा निरंतर होता रहे। वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी के जन्म दिवस पर आश्रम अध्यक्ष नौशाद गद्दी, समाजसेवी ओमकार मिश्रा, केयरटेक सुबल सिंह एवं शांति देवी समेत आश्रम के अन्य सेवाकर्ता उपस्थित थे।