Dhanbad:सब जूनियर एथलेटिक्स टीम की घोषणा

Posted by Dilip pandey

धनबाद: 12 से 14 मई को धनबाद जिला एथलेटिक्स मीट डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में संपन्न हुई थी। इसी के आधार पर इवेंट में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों का चयनित किया गया। सब जूनियर झारखंड राज्य एथलेटिक्स मीट जोकि डीएवी प्रोजेक्ट स्कूल रामगढ़ में 10-11 जून को होने वाला है। धनबाद की पूरी टीम में बालक 14 वर्ष से कम ट्रायथलॉन ए में वेद प्रकाश शर्मा और मोनू, ट्रायथलॉन बी में रामराज और मोहम्मद इरशाद, ट्रायथलॉन सी में प्रेम कुमार सिंह और इंद्रजीत कुमार महतो, किड्स जैवलिन में निशांत कुमार यादव और प्रेम राज, बालक 16 वर्ष से कम उम्र 80 मीटर में यशवर्धन पांडे और कुमार नमन,600 मीटर में उत्तम कुमार राजवाड़ा और सुबोध कुमार महतो, 1600 मीटर में राहुल कुमार महतो और सनी पंडित, 80 मीटर हेडर्स कशल कुमार और सुमित कुमार, लॉन्ग जंप में जैनेंदा नाथ गोप और अस्तिव। आर्य हाई जंप में जैलेंद्र गोप और प्रिंस कुमार, शॉट पुट में अमित कुमार और अतुल परपन, जैवलिन थ्रो आयुष कुमार यादव और रिशु राज, हेक्सा उदय कुमार महतो और दिनेश कुमार महतो, डिस्कस थ्रो में रिशु राज और अमित कुमार, 5000 मीटर पैदल चाल में अंकित कुमार और बंटी कुमार महतो, बालिका 14 वर्ष से कम ट्रायथलॉन ए में शशीलाल रजनी और सलोनी, ट्रायथलॉन बी में नंदनी कुमारी बोरी और राज नंदनी, ट्रायथलॉन सी में डोली कुमारी और राजकुमारी यादव, किड्स जैवलिन में सेसोलाला और राजकुमारी यादव, बालिका 16 वर्ष से कम 80 मीटर रेशमी खातून और सानया पूर्वी, 600 मीटर में किरण कुमारी और जया कुमारी, 16 मीटर में मोनिका कुमारी और रोहणी कुमारी, 80 मीटर हर्डल्स मे शालिनी कुमारी और लवली कुमारी, लॉन्ग जंप में रिंकी कुमारी और कोमल कुमारी, हाई जंप में रिंकी कुमारी और कोमल कुमारी, शॉट पुट में शरदा हंसता और प्रतिभा सिंह, हेक्सा में सोनम चंद्रवंशी और खुशबू कुमारी, डिस्कस थ्रो में शारदा हसदा और बाली रवानी, 3000 मीटर पैदल चाल में नेहा कुमारी और आरती कुमारी है। इन सभी खिलाड़ी को अपना यूआईडी नंबर सचिव बंधन टोप्पो के पास जमा देना अनिवार्य है। तथा सब जूनियर राज्य एथलेटिक्स मीट में अपने साथ सभी खिलाड़ी एक छाया पत्र ले लेना अनिवार्य है। इस टीम का जयराम भगत को टीम का मैनेजर तथा सूरज कुमार को कोच बनाया गया है।टीम 9 जून को दोपहर 1:00 गोमो से बरवाडी एक्सप्रेस ट्रेन से जाएगी।

Related posts