धनबाद निरसा जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट का 13 वा रथ यात्रा समारोह 20 जून को मनाया जाएगा l इसको लेकर मंदिर प्रांगण में सोमवार की शाम बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक अरूप चटर्जी एवं मंदिर संचालन कमेटी के सचिव भारत स्वाभिमान न्यास के जिला संयोजक मनजीत सिंह ने किया l मनजीत सिंह ने बताया तीनों रथो को भव तरीके से सजा कर रथ यात्रा निकाली जाएगी l रथ यात्रा में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए 400 पुरुष एवं 100 महिलाएं वालंटियर तैनात करने का निर्णय किया गया l मौके पर मुखिया संदीप रविदास,मधुरेंद्र गोस्वामी, मनोज सिंह, रविंद्र प्रधान, गौरांग प्रभु, कुंजी बिहारी मिश्रा, बबलू दास, डी एन यादव, पंकज दारुका, दिनेश सिंह, एस एन सिंह,रामदेव चोरसिया, जीतू सिंह, कुंदन सिंह, विपिन सिंह, जसपाल सिंह, विजय विशाल, विष्णु कुमार, मनोज पाल, पंकज कुमार, रंजीत साहू, ललिता चौहान, और भी सैकड़ो सक्रिय सदस्य मौजूद थे l
स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा
झारखंड