एनएसयूआई के सार्थक प्रयास के बाद प्रकाशित हुईं CUET छात्रों का एडमिट कार्ड
धनबाद: केंद्र द्वारा NTA परीक्षा को लेकर प्रताव पारित किया गया था, जिसके बाद सभी कॉलेजों के लिए अनिवार्य कर दिया जिसमें यूजी सैमेस्टर में नामांकन लेने वाले तथा पीजी वाले छात्र छात्राओं को लिए अति आवश्यक कर दिया बिना CUET का नामांकन नहीं होने की संभावना, केंद्र द्वारा लिए निर्णय के तहत सभी छात्र ने CUET लागत शुल्क के साथ CUET फॉर्म भरे थे, कई छात्र छात्राओं का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा भी हो चुका था किन्तु बहुत सारे छात्र एडमिट कार्ड के इंतजार में बैठे थे, धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड स्थित आर एस मोड़ कॉलेज गोविंदपुर के छात्र काफी परेशान दिखे एडमिट कार्ड को लेकर, छात्रों का विशेष चिंता था की लागत देने के बाद भी हमारी एडमिट कार्ड प्रकाशित नहीं हुई ऐसे में हम आगे पढ़ाई से वंचित हो जायेंगे, छात्रों द्वारा यह जानकारी एनएसयूआई कॉलेज कमेटी मीडिया प्रभारी मो सलाउद्दीन अंसारी को दिया गया, छात्रों को काफी परेशान देख सलाउद्दीन अंसारी ने सभी छात्र छात्राओं को आश्वाशन दिया की वें अपने स्तर से सभी की एडमिट कार्ड जारी करवानी की प्रयास करेगें, वहीं सभी छात्र को हिम्मत देते हुए धैर्य बनाए रखने की अपील किया और दिनांक 06/06/2023 को NTA से वार्ता कर जल्द ही एडमिट जारी करवानी की बात कही थी, कहां धनबाद जिला के छात्रों का ऑउट ऑफ स्टेट ना करके कृपया अपने ही जिला अंतर्गत केंद्रो में सेंटर दिया जाए, वही NTA द्वारा सलाउद्दीन अंसारी के मुख्य बातों पर संज्ञान रखते हुए धनबाद के CUET छात्रों का एडमिट कार्ड दिनांक 07/06/2023 को जारी कर दी गईं हैं साथ हीt धनबाद जिला के छात्रों का सेंटर धनबाद जिला के अंतर्गत ही दिया गया हैं, परीक्षा की तिथि 9 जून दी गईं हैं।