Dhanbad:मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Posted by Dilip pandey धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि धनबाद जिले में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटना को लेकर धनबाद पुलिस लगातार नजर बनाये रख रही है।इसी कड़ी में एक गिरोह का उद्भेदन किया गया है।छापामारी में तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।जिसमें (1)मन्नू पासवान लोयाबाद, (2) कृष्णा कुमार न्यू कॉलोनी सुदामडीह, (3) रोहित भूईया लोयाबाद को गिरफ्तार किया गया।छापामारी में चोरी के 8 मोटरसाइकिल, 3 एंड्राइड मोबाइल भी बरामद हुआ है।एसएसपी ने बताया मोटरसाइकिल चोर गिरोह को लेकर धनबाद पुलिस का अनुसंधान अभी भी जारी है इसमें अन्य अपराधियों को भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। एसएसपी ने आगे बताया मोटरसाइकिल चोर गिरोह धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी कर जामताड़ा जिले में खपाने का कार्य करते हैं जबकि इस गिरोह में धनबाद जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिले के भी अपराध कर्मियों की संलिप्ता है।एसएसपी ने बताया जोगता थाना अंतर्गत एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना घटित हुई थी। जिसमें आवेदक द्वारा समर्पित आवेदन के आधार पर जोगक्ता थाना कांड संख्या 18/23 धारा 379 भा द वि अंकित किया गया था।कांड अनुसंधान के क्रम में गठित टीम के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी के दौरान उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।इस छापेमारी में मुख्य रूप से संजीव कुमार तिवारी पुलिस निरीक्षक केंदुआडीह अंचल, सुरेंद्र सिंह केंदुआडीह थाना प्रभारी, दीपक कुमार जोगक्ता थाना प्रभारी, विकास कुमार लोयाबाद थाना प्रभारी, जितेंद्र कुमार भौरा ओपी प्रभारी, नंदू कुमार पाल बरोड़ा थाना प्रभारी, हिमांशु कुमार सुदामडीह थाना, महेंद्र कुमार अलकदीहा थाना प्रभारी तथा अन्य लोग शामिल थे।

Related posts