मॉनसून ने दस्तक दे दी है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून अपने सामान्य समय से एक सप्ताह देरी से आज 8 जून को केरल में प्रवेश कर गया है. हालांकि गंभीर चक्रवात बिपरजॉय के कारण शुरूआत में मॉनसून का असर कम दिखेगा. आम तौर पर मॉनसून केरल में एक जून तक पहुंच जाता है. हालांकि हर बार मॉनसून या तो सात दिन पहले या फिर बाद में पहुंचता है. केरल में मॉनसून के प्रवेश के करीब 7 से 10 दिन के अंतराल में यानी 15 से 18 जून तक झारखंड में मॉनसून प्रवेश कर जायेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल में मॉनसून के आगमन की घोषणा की है.