कोलकाता का कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष गिरफ्तार, 32 एकड़ जमीन खरीदने की होड़, बेकाबू कार ने ली 4 की जान, अलौकिक ग्रुप में लगा है कई बड़े नेताओं का धन समेत कई अहम खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में
रांची : जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रही है. इस दौरान ईडी ने बुधवार को कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को ईडी की टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है.
खूंटी जिले का मुरहू प्रखंड न कोई औद्योगिक हब है, न कोई बड़ा व्यापारिक केंद्र. इसके ठीक उलट यह इलाका नक्सली और आपराधिक वारदातों के लिए बदनाम है. लेकिन ऐसी जगह पर एक भूखंड 6 लाख 51 हजार रुपये प्रति डिसमिल की दर से बिक रही है और लोग इस जमीन पर प्लाट लेने को ऐसे बेचैन हैं, जैसे मुफ्त में मिल रही हो.
कामडारा क्षेत्र में बुधवार को एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, छह अन्य लोग घायल हो गए. हादसा एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ. मृतकों की पहचान बेरतिला बरला, कृपा सुरीन, ज्योति देवी के रूप में की गई है. चौथे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.रियल एस्टेट कारोबार में तेजी से आगे बढ़ रहे अलौकिक ग्रुप में धनबाद के कई बड़े नेताओं और कारोबारियों का भी पैसा लगा हुआ है. इसकी पुष्टि कंपनी से जुड़े सूत्र करते हैं. अलौकिक ग्रुप मूलत: साला-बहनोई की कंपनी है. ईडी की रेड के बाद इससे पर्दा हटा और उन लोगों के नाम भी उजागर हुए. अलौकिक ग्रुप के निदेशक रितेश शर्मा के धैया के कासा क्रिस्टा सोसायटी स्थित आवास पर ईडी की रेड के बाद बालू के धंधे से जुड़े सिंडिकेट का काफी पैसा रियल एस्टेट में लगने की चर्चा है.

