रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत
गोड्डा:अंचलाधिकारी पथरगामा से वार्ता के बाद अमडीहा के रैयतों ने एन एच कार्य पर रोक वापस ले लिया। वार्ता के दौरान पथरगामा थाना प्रभारी कश्यप गौतम भी मौजूद रहे l पथरगामा प्रखंड के अमडीहा मौजा निवासी के रैयतों ने एन एच में अधिग्रहण किए जमीन का मुआवजे की मांग की थी। मुआवजे में देरी को लेकर अमडीहा के खाता न 4 दाग न 273 के रैयतों ने बुधवार को लाल कपड़ा बांधकर कार्य को रोक दिया था। अमडीहा होकर एन एच सड़क गुजरा है जिसमे इन रैयतों का जमीन अधिग्रहण किया गया है। रैयत मनोज सिंह, बेनिलिया देवी, प्रेमलता देवी, रमजीवन सिंह, कुंदन सिंह, श्रीधर कुंवर, बिरजू सिंह ने अंचलाधिकारी के समक्ष कहा कि अभी तक जमीन के बदले मुआवजा नहीं मिला है,कई बार मुआवजे की मांग की गई थी। पर अब तक नोटिस भी हम लोगों को निर्गत नहीं किया गया है जिस कारण हम लोग नाराज होकर कार्य को रोका था । रैयत रामजीवन सिंह ने कहा कि हम लोगों को लग रहा था कि कार्य हो जाने के बाद हम लोगों को पैसा नहीं भी मिल सकता है जिस कारण हम लोगों के समक्ष असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिला भू अर्जन कार्यालय के द्वारा कभी भी संतोषजनक बातें नहीं मिल रही थी। अंचलाधिकारी ने कहा कि एक – दो दिनों के अंदर आप लोगों को नोटिस मिल जाएगा और आपके जमीन का उचित मुआवजा भी दिया जाएगा। अंचलाधिकारी से वार्ता के बाद सभी रैयतों में खुशी दिखी l
Dhanbad:सबके सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न – उपायुक्त
सबके सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न – उपायुक्त