Posted by Dilip pandey
धनबाद : गोविंदपुर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक परमानंद प्रसाद को एसीबी की टीम ने 15000 रिश्वत लेते है रंगे हाथ धर दबोचा है.
गोविंदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में एसीबी की यह पहली कार्रवाई है. जिसमें कोई कर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. गोविंदपुर अंचल के गोड़तोपा पंचायत के डोमनडीह निवासी सनातन हेंब्रम से लगान रसीद अपडेट करने के नाम पर वह 15000 ले रहा था.