Posted by Dilip pandey
निरसा सीएचसी में इलाज कराने पहुंची गर्भवती महिला गिर कर हुई बेहोश,सहिया लगाया प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप..
धनबाद–निरसा।राज्य सरकार ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रो की प्रखंडों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए सीएचसी केंद्र बनाया गया है ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपना बेहतर इलाज करा सके खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधा मुहैया कराई गई है परंतु कोयलांचल धनबाद के निरसा सीएचसी केंद्र में उस समय महिलाओं ने हंगामा कर दिया जब क्रिटिकल बीमारी का इलाज कराने पहुंची तीन गर्भवती महिला भीषण गर्मी के कारण लाइन में खड़े खड़े बेहोश होकर गिर पड़ी.जैसे ही महिलाएं गिरी उसके परिजन हंगामा करने लगे सभी खराब व्यवस्था पर निरसा सीएचसी प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया.कहा कि एक तो महिलाएं उस पर गर्भवती, इस तपतपाती घुप प्रचण्ड गर्मी में बाहर घंटों खड़ी होकर अपना चेकअप करा रही है.शेड, पानी की कोई व्यवस्था नही है, एक डॉक्टर जिसके जिम्मे लगभग सौ मरीज है ये लापरवाही नही तो क्या है? इस संबंध में इलाज कर रहे डॉ. मिनराल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सीएचसी में पानी और स्नेक्स की व्यवस्था हैं एक मरीज के साथ दो दो परिजन आ रहे हैं जिसके कारण भीड़ ज्यादा हो रहा है वही सीएचसी के बीपीएम धनेश्वर राम से पूछा गया कि तो उन्होंने कहा कि यह मासिक चेकअप है. सीएचसी में पानी उपलब्ध है, हां संसाधन की कमी एवं पुराना स्ट्रक्चर होने की वजह से हमलोग सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहे है. महिला के बेहोश होने की कोई सुचना नही है. वही सहियाओं ने कहा कि संसाधन की कमी के कारण महिलाओं को काफी परेशानी होती है अगर कोई अनहोनी हो जाय तो उसका सारा दोष हमसबों पर लगा दिया जाता है।

