Posted by Dilip Pandey
धनबाद: धनबाद के जाने माने चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विभूति नाथ ने अपनी 25वीं सालगिरह रविवार को लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के वृद्धजनों संग मनाया। धनबाद के जाने-माने डॉक्टर विभूति नाथ अपनी पत्नी सुमन मित्तल पुत्र अंशुल आदर्श, और पुत्री भव्य मित्तल के साथ आश्रम पहुंचे।वृद्धों के साथ केक काटकर इस यादगार सालगिरह को मनाया। इस अवसर पर वृद्धजनों को स्वादिष्ट भोजन कराया.दोनों पति- पत्नी पूरा दिन आश्रम में ही बिताया।अपनी भावनाएं उनके साथ साझा किया।डॉक्टर विभूति नाथ ने मीडिया को बताया कि किसी के लिए भी अपनी शादी की 25वीं सालगिरह एक यादगार दिन होता है और हम पति – पत्नी ने इस यादगार पल को आश्रम के वृद्धजनों के संग बाँटने का निश्चय किया।कहा कि हम दोनों को आज वृद्धजनों का अपनापन व्यवहार, प्यार और आशीर्वाद पाकर हार्दिक एवं आत्मिक तृप्ति हुई। मैं सभी दंपतियों से यही आग्रह करूंगा कि मासूमियत से भरी आश्रम के माताओं- पिताओं का आशीर्वाद इन वृद्धजनों की सेवा करके प्राप्त करें।इनका प्यार-दुलार और आशीर्वाद यहां वापस निरंतर खींचकर लाएगा.यहां एक अलग ही शांति-संतुष्टि की अनुभूति होती है।इनके बीच कुछ पल बिताने से इनके जीवन के आखिरी पड़ाव में जीवन व्यतीत कर रहे वृद्ध माता-पिता को जीने के मनोबल में वृद्धि होगी। इस मौके पर समाजसेवी ओंकार मिश्रा, आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी समेत अन्य सेवाकर्ता उपस्थित थे।