Posted by Dilip Pandey
धनबाद रविवार को धनबाद परिसदन मे एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी की उपस्थिति में तथा नवाजिश अफजल की अध्यक्षता में बैठक रखी गई। जिसमें एनएसयूआई के कार्यों से प्रभावित होकर सैकड़ों छात्रों ने एनएसयूआई का दामन थामा और सदस्यता ग्रहण की।
छात्रों ने विशेष तौर पर संगठन में विश्वास जताते हुए बताया कि उन्हें एनएसयूआई के साथ मिलकर छात्र हित में कार्य करने की बात कही।सदस्यता ग्रहण करने वाले में कोयलांचल विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग,राजनीति विभाग, मास कम्युनिकेशन, पीके रॉय कॉलेज, आरएसपी कॉलेज, आरएस मोर कॉलेज, राजगंज कॉलेज आदि के सैकड़ों छात्रों ने पार्टी का दामन थामा।सदस्यता ग्रहण करने वाले में मुख्यता जहीर आलम,जावेद खान,मो मजहर अंसारी,अरविंद हांसदा,लिवास महतो,अजहरुद्दीन अंसारी,आशिक अंसारी,प्रीत पांडे,मो. सरफुद्दीन अंसारी, शनवाज,सोहेल खान,तनवीर,अरमान समेत सकेडो छात्र शामिल हुए।मौके पर उपाध्यक्ष रवि पासवान, जिला महासचिव अंकित कुमार, नितेश शर्मा, सनी सिंह जिला सचिव नवाजिश अफजल झरिया नगर कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र पासवान, पीके रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह, सुंदर कुमार, उत्कर्ष,जय प्रकाश सिंह, सौमोदीप,सोहैल,आयुष मौजूद थे।