सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी चाणक्य आईएएस एकेडमी के कई अभ्यर्थी हुए सफल, खुशी की लहर

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: यूपीएससी ने सोमवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। नतीजे जारी होने के बाद चाणक्य आईएएस एकेडमी के अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है। बता दें कि झारखंड के रांची, हजारीबाग और धनबाद शाखा से संस्थान से अच्छी संख्या में अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल कर पहला पड़ाव पार कर लिया है। इस मौके सफल अभ्यर्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उचित मार्गदर्शन, विषय विशेषज्ञ शिक्षकों, डिजिटल बोर्ड युक्त स्मार्ट कक्षाएं, आधुनिक लाइब्रेरी, पढ़ाई को लेकर अनुकूल वातावरण, स्पेशल डाउट क्लासेज के साथ साथ तमाम आधुनिक और जरूरी सुविधाएं चाणक्य आईएएस एकेडमी में प्राप्त हुई, जो हमलोगों के सफलता का आधार बना। साथ ही सफल अभ्यर्थियों ने चाणक्य आईएएस एकेडमी में उपाध्यक्ष विनय मिश्रा सर समेत संस्थान के पूरे मैनेजमेंट का धन्यवाद किया। वहीं चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि मेंस की तैयारी के लिए भी चाणक्य आईएएस एकेडमी के धनबाद, हजारीबाग व रांची के शाखाओं में राजधानी दिल्ली में पढ़ाने वाले विषय विशेषज्ञों से ही कक्षाएं संचालित कराई जाएगी। साथ ही देश की राजधानी में मिलने वाली तमाम सुविधाएं अभ्यर्थियों को झारखंड के रांची, धनबाद और हजारीबाग शाखाओं में उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि यहां के अभ्यर्थी भी अपनी प्रतिभा को पंख देकर मंजिल की ओर तेजी से उड़ान भर सके।

Related posts