मालिक को पैसा पहुँचाने जा रहे थे पेट्रोल पंप कर्मी,रास्ते में अपराधियों लूट लिया 5.60 लाख,पुलिस जांच में जुटी है

Posted by Dilip Pandey

दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले में दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर चौक के पास बाबा बासुकीनाथ फ्यूल पेट्रोल पंप के कर्मी से बाइक सवार चार अपराधकर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर 5.60 लाख रुपये छिन लिये।बताया जाता है कि पंप के कर्मी हितेश कुमार के साथ छिनतई की घटना तब हुई,जब वे पैसे लेकर दुमका जा रहे थे। दुमका जाने के क्रम में दो बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों मंगलवार की देर शाम छिनतई की वारदात को अंजाम दिया।जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप कर्मी हितेश कुमार बाबा बासुकीनाथ फ्यूल स्टेशन चंद्रदीप ( नोनीहाट ) से पेट्रोल-डीजल बिक्री के पैसे को लेकर मंगलवार की शाम कार से अपने मालिक को पैसा देने जा रहे थे।चंद्रदीप नोनीहाट से निकलकर जैसे ही कार अमरपुर चौक के पास स्पीड ब्रेकर के समीप धीमी हुई,अचानक पीछे से आ रहे दो बाइक सवार चार अपराधियों ने गाड़ी रोकवा कर हितेश कुमार से रुपये छीन लिये। घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तब तक अपराधी घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे।इधर, पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गयी है।

Related posts