Dhanbad:लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन में अबतक 24 कुष्ठ मरीजो की पुष्टि, 563 संदेहास्पद

Posted by Dilip Pandey


धनबाद लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन (lcdc) के तहत जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मंजू दास ने जिला के कई प्रखंडों में चल रहे सर्वे का निरीक्षण किया।

■विदित है की 15 जून से 28 जून तक जिला में सभी गांवों में कुष्ठ का सर्वे चल रहा है। ये सर्वे करने वाले में सहिया,बीटीटी,सीएचओ, एमपीडब्लू और एएन.एम शामिल हैं।

■जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 1144838 लोगों की जांच की गई है। जिसमे से अभी तक 24 कुष्ठ रोग के मरीज मिले है एवं 563 कुष्ठ के संदेहास्पद मरीज मिले हैं,जिनकी जांच की जा रही है। जिनको तत्काल एमडीटी दवा शुरू करने का निर्देश दिया गया।

Related posts