Posted by Dilip Pandey
नियमित योग क्रिया, निरोगी काया पाने का सबसे सफल तरीका: अशोक कुमार गुप्ता
केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद द्वारा 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज योगाभ्यास और जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन
धनबाद: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय, केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद द्वारा 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज योगाभ्यास, योग रैली और योग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पतंजलि योग समिति धनबाद के सहयोग से भूली नगर स्थित योग केंद्र पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक, धनबाद श्री राज सिन्हा के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
श्री राज सिन्हा, योग समिति के प्रखण्ड प्रमुख श्री अशोक कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री ओंकार नाथ पाण्डेय, पूर्व वार्ड पार्षद श्री रंजीत कुमार और जन प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत सभी अतिथियों का अंग वस्त्र और पौधा देकर विधिवत स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री राज सिन्हा ने कहा कि पूर्व में भारत विश्व गुरु रहते हुए दुनिया को हर क्षेत्र में कुछ न कुछ दिया है। वर्तमान में हम देखें तो योग जीवन जीने की सबसे लाभदायक पद्धति है जिसे भारत ने विश्व को दिया है, और इसे आज के समय में वैश्विक पटल पर प्रसारित करने में हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विशेष योगदान है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम शौच, आहार, कार्य, पूजा पद्धति आदि की तरह अगर योग को भी अपने दैनिक जीवन में शामिल कर लें तो कई तरह की बीमारियों जो आज कल सभी आयु वर्ग में आम हो गई हैं – जैसे शुगर, ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन, आदि सबसे बचे रहेंगे।
स्थानीय पतंजलि योग समिति के प्रभारी श्री अशोक कुमार गुप्ता ने योग और पतंजलि के परस्पर संबंध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित योग क्रिया, निरोगी काया पाने का सबसे सफल तरीका है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, सीबीसी धनबाद श्री ओंकार नाथ पाण्डेय ने सभी को इस वर्ष आयोजित नौवें योग दिवस के विशेष थीम योगा फॉर वसुधैव कुटुंबकम एवं हर आंगन योग के संबंध में जानकारी दी।
आज सुबह कार्यक्रम स्थल पर योग शिक्षकों द्वारा लोगों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, जैसे आसनों से योगाभ्यास कराया गया। जिसके उपरांत एक भव्य योग रैली निकाली गई जिसकी अगुवाई मुख्य अतिथि, स्थानीय विधायक श्री राज सिन्हा ने किया।
आज के इस सफल कार्यक्रम के समन्वय एवं संचालन में पूर्व स्थानीय पार्षद श्री रंजीत कुमार और सीबीसी धनबाद के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री राजकिशोर पासवान
का सराहनीय योगदान रहा। सीबीसी धनबाद के कार्यालय सहायक श्री अमित कुमार ने भी आयोजन में अपना सहयोग दिया।
प्री पब्लिसिटी के तहत 20 जून को आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन मन्दिर उच्च विद्यालय और पतंजलि योग केंद्र, भूली में आयोजित हुए पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को आज अतिथियों के द्वारा स्कूल बैग, घड़ी, ट्रॉफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। आज के दिन केंद्रीय संचार ब्यूरो से पंजिकृत सांस्कृतिक दल जामताड़ा कला मंच द्वारा योग से लाभ और डिप्रेशन से होने वाली क्षति विषय पर प्रस्तुति दी गई।


