Dhanbad:सिनेमैटिक वेडिंग वीडियो कार्यशाला का आयोजन संपन्न

Posted by Dilip Pandey

धनबाद :धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के प्रयास से धनबाद में पहली बार सिनेमैटिक वेडिंग वीडियो वर्कशॉप का आयोजन कैनन एवं कैनन डीलर बालाजी फोटो विजन, धनबाद के द्वारा पार्कलेन रिसोर्ट, गोविंदपुर रोड, धनबाद में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आए मेंटर अनिंदो बासु एवं मोहम्मद नूर आलम को धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के सचिव मनीष शाह ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही कार्यक्रम प्रारंभ की गई।
सिनेमैटिक वेडिंग वीडियोग्राफी कार्यशाला में कलर टोन, रेजुलेशन, एक्सपोजर, फ्रेमिंग के विषयों में वीडियोग्राफर को जानकारी दी गई। इसके साथ – साथ आप कैसे अच्छे सिनेमैटिक वीडियोग्राफी कर अपने बिजनेस को आगे ले जाएं इसके बारे में सभी को जानकारी दी गई। इस वर्कशॉप से आप कैसे अच्छे वीडियो शूट कर सकते हैं इसकी तकनीकी से रूबरू कराया गया । आए हमारे मेंटर ने सभी वीडियोग्राफर्स को थ्योरीकल एवं प्रैक्टिकल रूप से जानकारी दी गई ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के पदाधिकारी अध्यक्ष सुनील सिंह, उपाध्यक्ष रत्नेश कुमार, सुभाष सरावगी, सचिव मनीष शाह, प्रकाश कुमार, संजय कुमार, गुड्डू गुप्ता, साजिद खान, रंजीत जायसवाल, सुबोध महाराज, मंतोष लाल एवं सूरज रवानी उपस्थित थे।

Related posts