Posted by Dilip Pandey
बोकारो : बोकारो के चास मंडल जेल में दुष्कर्म के आरोप में पिछले एक साल से बंद आरोपी महादेव रजवार ने आत्महत्या का प्रयास किया है। जिसको लेकर पुलिस द्वारा बोकारो सदर अस्पताल लाया गया।कैदी को गंभीर चोट लगी है और मुँह के साथ-साथ गर्दन में भी चोट है। मुँह से खून निकल रहा है और दाँत भी टूट गया है, अभी स्तिथी खतरे से बाहर नही बताई जा रही है।आरोपी ने बताया कि गांव में झगड़ा हुआ था जिसके कारण दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर जेल भेज दिया गया। दुष्कर्म मैं लड़की को नाबालिग बताया गया जबकि वह बुजुर्ग महिला है। ऐसे में वो 1 साल से चास जेल में बंद है जिसके कारण जेल के छत से कूदकर जान देने की उसने कोशिश की।आरोपी ने कहा कि क्या करें गरीब आदमी है। वही पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बचती रही तो वही जेल प्रशासन भी मौन साढ़े हुए है।

