हजारीबाग प्रखण्ड के सामुदायिक अस्पताल के अलावे विभिन्न पंचायतों में कोविड जांच अभियान चलाया गया । जिसमें 209 लोगो का कोरोना जांच किया गया । जहाँ एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला।बता दें कि प्रखण्ड में कोविड टीकाकरण जारी है।शनिवार को 572 लोगों ने कोविड का टीका लिया।उक्त जानकारी बीपीएम रंजीत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 18-44 आयु वर्ग के लिए विशेष टीकाकरण कैम्पेन चलाया जा रहा है । 27 जून को प्रखण्ड के सीएचसी समेत विभिन्न पंचायतों शिलाड़ीह, झुरझुरी ,बरवां, बरकनगंगो,खरगों, जमसोती, मास्केडीह, बेड़ोंकला, सीएचसी बरकट्ठा में टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। वहीं 45-59 आयु वर्ग के लिए सीएचसी बरकट्ठा के अलावे चलकुशा ,सलैयडिह में कैम्प लगाया जाएगा ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।