Posted by Dilip Pandey
धनबाद:नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम की सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि स्कूल के लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि स्कूल के मुकबधिर तथा शारीरिक दिव्यांगता वाले 6 छात्रों रोनित पासवान,अभिषेक गिरी,सुजीत दास, रमसा अख्तर, ज्योति कुमारी तथा कृष्णा साव ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया। सभी शिक्षकों तथा सचिव अनीता अग्रवाल ने इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अनिता अग्रवाल ने इन बच्चों के सफलता का श्रेय बच्चों की मेहनत के साथ साथ शिक्षकों को भी दिया।सभी उत्तीर्ण बच्चे सफलता प्राप्त होने पर काफी उत्साहित थे।

