Posted by Dilip Pandey
महुदा के भाटडीह ओपी क्षेत्र में अवैध लोहा लदा वाहन पकड़ाया है। बताते चले कि बीसीसीएल के बंद पड़े खदानों से लोहा तस्करों के द्वारा बड़े पैमाने पर स्क्रेप लोहा निकालकर धनबाद बरवाअड्डा भूली आदि क्षेत्रों में बेचा जाता है। वही मामले को लेकर ओपी प्रभारी सौरभ चौबे ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा।

