बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के बरकट्ठा अडवार स्टेडियम में 15 अगस्त से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला गया। फाइनल मुकाबले में मुख्य रूप से कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी और बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित यादव ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की। मैच में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। जिस का फाइनल मैच 2 सितंबर को खेला गया। फाइनल मुकाबले में चक की टीम ने जरहैया टीम को 2-0 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। मैच का आयोजन स्वतंत्र नवयुवक संघ बरकट्ठा अडवार द्वारा किया गया था जिसमें विजेता टीम को पैशन प्रो मोटरसाइकिल व उपविजेता टीम को स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल दिया गया। मौके पर उपस्थित कोडरमा लोकसभा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नए भारत का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने 3S पर जोर देते हुए कहा कि स्कूल, स्किल एवं स्पोर्ट्स को प्रधानमंत्री ने जोड़ने का काम किया है। आज के युवा ने देश के सम्मान को बढ़ाने का कार्य किया है जिसका परिणाम है कि ओलंपिक और पैरालंपिक खेलो में युवाओं ने भारत को अधिक पदक दिलाया और उन खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री ने सम्मानित करने का काम किया ।
मौके पर उपस्थित स्थानीय विधायक अमित यादव ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री का अभिवादन करते हुए कहा कि आज हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत सरकार की मंत्री हमारे बीच उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी अपना कैरियर खेल में बना सकते हैं। आज गांव घर से खिलाड़ी बाहर निकलकर ओलंपिक में पदक जीतने का काम कर रहे हैं। इस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन स्वतंत्र नवयुवक संघ बरकट्ठा ने किया जिसे सफल बनाने में विजय यादव, संजय ठाकुर, सिकंदर कुमार ,पंकज कुमार, उपेंद्र यादव ,जितेंद्र कुमार का अहम योगदान रहा ।मौके पर उपस्थित लोगों में जिप सदस्य कुमकुम देवी, जिप सदस्य मीना देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव, रघुवीर महतो, सुनील मेहता ,हरीश श्रीवास्तव, भुनेश्वर पटेल, केदार साव, गणेश गोप, कलीम खान ,बिंदु सोनी ,इंद्रजीत प्रसाद ,अशोक गुप्ता, विजय यादव समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।