बकरीद पर्व में अफवाह फैलाने या शांति भंग करने वालों को खैर नहीं। वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में ईस्ट बसुरिया क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने लोगों से बकरीद पर्व शांति पूर्ण तरीके से भाईचारे के साथ बकरीद पर्व मनाने की अपील की साथ ही ओपी प्रभारी ने कहा कि इस पर्व में अपवाह फैलाने और शांति भंग करने वाले को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जायेगा। ओपी प्रभारी ने कहा कि यदि किसी को कोई भ्रामक सूचना मिलती है तो सबसे पहले थाना को सूचित करें।

