हाइवा एसोसिएशन ने की प्रेस वार्ता ,भाड़ा बढ़ोतरी नही होने पर बाध्य होकर करना होगा आंदोलन

Posted by Dilip Pandey


धनबाद निरसा विधानसभा क्षेत्र के हाइवा एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चा ने निरसा के सिंदरी मोड़ में की प्रेस वार्ता ।, कहा कि हमलोगों न लगतार पत्राचार के माध्यम से भाड़ा बढ़ोतरी की मांग की है , लेकिन आज तक कोई इसका सकारात्मक हल नही निकला है जिसके कारण हमलोगों को बाध्य होकर संयुक्त रूप से आंदोलन करना पड़ रहा है । 1 जुलाई से पूर्ण रूप से सभी हाइवा मालिक अपने वाहनों को बंद रखेंगे । जबतक की भाड़ा में बढ़ोतरी न हो तब तक आंदोलन चलता रहेगा। जरूरत पड़ने पर एमपीएल जानेवाली रेलवे ट्रैक को जाम किया जायेगा । एमपीएल की मनमानी को नही चलने दी जाएगी ।
आज 13 वर्षो से भाड़ा में कोई बढ़ोतरी नही हुई है , लगातार महंगाई बढ़ती जा रही हैं । वाहन के सामान का दाम भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । पिछले पांच वर्षों से हमलोग भाड़ा बढ़ोतरी की मांग कर रहे है लेकिन एमपीएल द्वारा सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिलता आ रहा है।1 जुलाई से नया टैंडर लागू हो रहा है उसमें भी हमारी मांगो को अनदेखा किया जा रहा है । ट्रांसपोर्टर ओर एमपीएल प्रबन्धन हाइवा मालिको का शोषण कर रही हैं । इस बढती बेरोजगारी में ओर इजाफा करना चाहती हैं । सारे हाइवा एसोसिएशन ने एक मंच पर आकर ये फैसला लिए है की 1 जुलाई से एमपीएल का सारा काम को ठप किया जाएगा मौके पे मौजूद लालू ओझा संजय सिंह उज्जल तिवारी सैकडो की संख्या में लोग मौजूद थे l
स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा
झारखंड

Related posts