Posted by Dilip Pandey
धनबाद निरसा विधानसभा क्षेत्र के हाइवा एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चा ने निरसा के सिंदरी मोड़ में की प्रेस वार्ता ।, कहा कि हमलोगों न लगतार पत्राचार के माध्यम से भाड़ा बढ़ोतरी की मांग की है , लेकिन आज तक कोई इसका सकारात्मक हल नही निकला है जिसके कारण हमलोगों को बाध्य होकर संयुक्त रूप से आंदोलन करना पड़ रहा है । 1 जुलाई से पूर्ण रूप से सभी हाइवा मालिक अपने वाहनों को बंद रखेंगे । जबतक की भाड़ा में बढ़ोतरी न हो तब तक आंदोलन चलता रहेगा। जरूरत पड़ने पर एमपीएल जानेवाली रेलवे ट्रैक को जाम किया जायेगा । एमपीएल की मनमानी को नही चलने दी जाएगी ।
आज 13 वर्षो से भाड़ा में कोई बढ़ोतरी नही हुई है , लगातार महंगाई बढ़ती जा रही हैं । वाहन के सामान का दाम भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । पिछले पांच वर्षों से हमलोग भाड़ा बढ़ोतरी की मांग कर रहे है लेकिन एमपीएल द्वारा सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिलता आ रहा है।1 जुलाई से नया टैंडर लागू हो रहा है उसमें भी हमारी मांगो को अनदेखा किया जा रहा है । ट्रांसपोर्टर ओर एमपीएल प्रबन्धन हाइवा मालिको का शोषण कर रही हैं । इस बढती बेरोजगारी में ओर इजाफा करना चाहती हैं । सारे हाइवा एसोसिएशन ने एक मंच पर आकर ये फैसला लिए है की 1 जुलाई से एमपीएल का सारा काम को ठप किया जाएगा मौके पे मौजूद लालू ओझा संजय सिंह उज्जल तिवारी सैकडो की संख्या में लोग मौजूद थे l
स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा
झारखंड