Dhanbad:नेशनल डॉक्टर्स डे पर धनबाद तीरंदाजी संघ ने डॉक्टर्स को किया सम्मानित

Posted by Dilip Pandey

धनबाद: शनिवार को नेशनल डॉक्टर्स डे के पर धनबाद तीरंदाजी संघ के द्वारा सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिवानी झा एवं डॉक्टर नेहा प्रियदर्शिनी को संघ के महासचिव जुबेर आलम, उपाध्यक्ष तारक नाथ दास एवम् स्काउट एंड गाइड धनबाद के ग्रुप एसिडेंट जी भी एस एन राव ने माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, तुलसी का पौधा भेंट कर तथा एक घड़ी उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करते समय जुबेर आलम ने कहा कि धर्म कैसे निभाते हैं यदि कुछ सीखना है तो एक डॉक्टर्स से सीखे वे धर्म में किसी की जान लेते नही हैं बल्कि जान बचाते हैं। इस धरती पर सिर्फ दो भगवान होते हैं एक मां और दूसरा डॉक्टर्स। तारक नाथ दास ने कहा नेशनल डॉक्टर्स डे पर देश के सारे डॉक्टर्स को हम सभी की तरफ से हार्दिक नमन। इस मौके पर पर गीता देवी, सुनीता देवी, रीना यादव, पुनीता कुमारी, सुनीता कुमारी, धीरज सिंह, धीरेन कुमार रजवार, छोटे लाल गोप, राकेश कुमार,मुन्ना झा, पुष्पा एंथोनी, गौतम मंडल, धर्मेंद्र कुमार रोहितवाल, वीरेंद्र यादव, रंजीत कुमार, गोलू कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts