धनबाद: सोमवार को इस्कॉन कुसुम विहार द्वारा गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाया गया।इस्कॉन के संस्थापक प्रभुपाद एवं गुरु जयपताका स्वामी की पूजा की गई।भगवान और गुरुदेव का भव्य श्रृंगार किया गया।गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में मंगल आरती,आठ बार भोग एवं विशेष पूजा किया गया।प्रबंधक सुंदर प्रभु ने गुरु पूर्णिमा के साथ सावन और आने वाले 4 महीनो के मुख्यता का विवरण भक्तो के बीच किया।
सुंदर प्रभु ने बताया कि सावन, पुरुषोत्तम महीना और कार्तिक में अपने घर,ऑफिस, बाजार या पास के मंदिर में जा कर भगवान के नाम जाप का फल प्रमुख धामों में किए गए पूजा एवं जाप कीर्तन के बराबर होता है।कीर्तन सत्संग के पश्चात गुरुभक्तो के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया।