Posted by Dilip Pandey
धनबाद:योग केंद्र भूली नगर में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरु के श्री चरणों में पुष्प अर्पित कर, हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया जिसमे मुख्य यजमान कि भुमिका केंद्र प्रभारी अशोक गुप्ता एवं सीमा गुप्ता ने निभाई, हवन पूजन का पूरा कार्यक्रम एवं संचालन भूली योग केंद्र कि योग शिक्षिका गीता देवी के द्वारा किया गया, जिन्हें प्रभारी अशोक गुप्ता ने उन्हे अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इस धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से, रंजीत कुमार बिल्लू, गुरुचरण सिंह, रामेश्वर कुमार, राज कुमार मंडल, डोमन नोनिया, दीपक महतो, गोबिंद बाउरी, अरुण सोनी, सीमा गुप्ता, बिंदिया देवी, काजल कुमारी, स्वेता चौहान, , रीना देवी, निर्मला देवी, सरस्वती चौहान,ज्ञानती देवी, सोनी कुमारी आदि शामिल थे।