तोपचाची:कुए में गिरे हिरण को सुरक्षित रेस्क्यू किया वन विभाग के टीम


धनबाद कतरास :-संस्था बीइंग काइंड एंड हैप्पी और वन विभाग, राजगंज, तोपचाची द्वारा पावापुर , तोपचाची के कुए में गिरे हिरण को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया। संस्था के सचिव राणा प्रताप सिंह और चिन्मय कुमार ने लोगों को हिरण के बारे कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।ये हिरण को इंग्लिश में बारकिंग डिनर यानी भोगने वाले हिरण भी कहते है।यही एक प्रजाति है जो सर्वहारी होते हैं जो पत्ते, फल, फूल के अलावा पक्षियों के अंडे भी खाते हैं बाकी हिरण शाकाहारी होते हैं। लोगों से जंगली जीव और जंगल बचाने की अपील भी किए।आपनी जान जोखिम में डालकर अभिषेक सिंह ने 30 फिट गहरे कुए में उतर कर, सूझ बुझ से रेस्क्यू किया।मौके पर वन विभाग के फॉरेस्टर श्री परमानन्द रजक, वनरक्षी -मोहन नायक, ओमप्रकाश आनंद, बिनोद रवानी मौजूद थे।ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग रहा। सफल रेस्क्यू के लिए संस्था के अध्यक्ष डॉ स्वतंत्र कुमार ने पूरे टीम को बधाई दिया।

Related posts