Dhanbad:जिला राजद महिला प्रकोष्ठ ने राजद का 27वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया

Posted by Dilip Pandey

धनबाद:जिला राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान मे परिसदन सभागार धनबाद में राजद का 27 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष अनवरी खातून एवं मंच संचालन उपाध्यक्ष उमा कुमारी ने किया । सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष अनवरी खातून ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के गलत नीतियों के कारण देश में अराजक स्थिति है बेरोजगारी एंव मंहगाई आसमान छू रही है । आगे कहा कि शोषण और गैर बराबरी के विरुद्ध राजद का उदय हुआ।आगामी लोकसभा विधानसभा चुनाव में पार्टी झारखण्ड में बेहतर प्रदर्शन करेगी। सामाजिक न्याय के साथ जेपी लोहिया एवं कर्पूरी ठाकुर के विचारों से ही समाज का नव निर्माण संभव है । उन्होने महिला राजद के जिला कमेटी एवं प्रखंड अध्यक्षों की घोषणा की । जिसमें तीन उपाध्यक्ष पांच महासचिव नौ सचिव एक कोषाध्यक्ष एक कार्यालय प्रभारी एवं 11 कार्यकारिणी सदस्य पाँच प्रखंड अध्यक्ष बनाये गये। जिसमें उमा कुमारी, चानू कुमारी, टुसिया महताईन, उपाध्यक्ष पिंकी देवी, सलमा खातून, गुड़िया खातून ,आरती चौहान, मीरा कुमारी, महासचिव शबनम खातून, रुकसाना खातून, नीतू शबनम, सोनी परवीन, सोनिया कुमारी, शहनाज खातून, नसरीन, नसीमा खातून, रेखा देवी, सचिव हिना खातून, कोषाध्यक्ष सोनी खातून, कार्यालय प्रभारी सहित 11 कार्यकारिणी सदस्य , प्रखण्ड अध्यक्ष सुशीला देवी, धनबाद शमा परवीन, झरिया शांति देवी, बाघमारा उर्मिला देवी ,बलियापुर मुन्नी प्रवीण गोविंदपुर शामिल हैं । नव मनोनीत पदाधिकारियों को डिजिटल मनोनयन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव मो. गुलाम समदानी ने कहा कि हाल के दिनों में पार्टी का जनाधार बढा है कार्यकर्ता संगठन का रीढ है । डॉ.भीम राव अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान राष्ट्र के नागरिकों को मौलिक अधिकार व आरक्षण दिया है । जिसे केंद्र की भाजपा सरकार मिटाने पर तुली है । उन्होंने राष्ट्र के नव निर्माण के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया। मौके पर राजेंद्र प्रसाद, आफताब साह, सुशीला देवी ,मनोज रवानी, चानू कुमारी, मो. इकबाल, रजिया खातुन, मुमताज अंसारी के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे ।

Related posts