Posted by Dilip Pandey
धनबाद : जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की कल ही बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उपायुक्त ने फटकार लगाते हुए कड़ाई से अवैध खनन, भंडारण और तस्करी पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। वहीं आज गुरुवार को अवैध कोयला लदा एक वाहन पकड़ाया है। बताया जाता है कि अवैध कोयले से लदा यह ट्रक किसी पी तुरी का है।बता दें कि धनबाद के सोनारडीह ओपी क्षेत्र के महुदा बस्ती के समीप कोयला लदा एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है। ट्रक को पकड़ने के बाद उसे थाना लाया गया है। सूत्रों कि माने तो ट्रक संख्या JH10AE 4045 पर लगभग 30 टन अवैध कोयला लोड था। जिसे खपत के लिए बनारस की मंडियों में भेजने की तैयारी थी।वहीं धनबाद एसएसपी संजीव कुमार को दिए गए सूचना के आधार एसएसपी द्वारा आदेशानुसार थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने टीम के साथ सूचना स्थल पर धावा बोला। इस दौरान ट्रक जैसे ही महुदा बस्ती की समीप पहुंचा ट्रक को पकड़कर थाने लाया गया।