Posted by Dilip Pandey
धनबाद: शनिवार को मुकुल ओझा की अध्यक्षता में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज सम्बंधित सम्पूर्ण विप्र समाज के संयुक्त प्रयास से रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा के द्वारा अपने ही अधिनस्थ रेलवे कर्मचारी बसंत उपाध्याय के साथ अमानवीय व्यवहार के प्रतिकार स्वरुप दिया। ज्ञातव्य हो हो कि रेलवे अस्पताल में कार्यरत बसंत उपाध्याय ने डीआरएम कमल किशोर सिन्हा की पत्नी को चप्पल खोलकर डाक्टर के चेम्बर जाने के कहा।इसको डीआरएम की पत्नी ने इगो में लेकर अपने पति कमल किशोर सिन्हा के पास शिकायत कर दी। जिसके चलते डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बसंत उपाध्याय को अपने कार्यालय में बुलाकर अमानवीय, अभद्र व्यवहार करते हुए कपड़ा उतरवा दिया।यह घटना का लोगों ने कड़ी निन्दा की।आज की धरना को संबोधित करते हुए होनहार युवा नेता रमेश पाण्डेय ने कहा कि ब्राह्मण जन्म संस्कार करते हैं और श्राद्ध भी करते हैं। डीआरएम कमल किशोर सिन्हा अगर सात दिन के अन्दर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तो ब्राह्मण समाज अपने माथा छिलवाकर कमल किशोर सिन्हा का श्राद्ध उनके कार्यालय के बाहर करने के लिए बाध्य होंगे।मुख्य प्रवक्ता स्टेट वार काउंसिल एक्सक्युटिव कमिटि के को चेयरमैन राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि ब्राह्मण समाज सबके साथ साथ समान विचार रखता है।अगर दूसरे जाति समाज के साथ अमानवीय या नाइंसाफी हो तो सदा पीड़ितों के समर्थन खड़ा रहेगा। सभा को डा नीलम मिश्रा,वोवी पाण्डेय,सत्येन्द्र प्रकाश पाण्डेय,सरोज शुक्ला कृष्णा दूबे, रामाशंकर तिवारी, नागेन्द्र नाथ शुक्ला,गिरीजा शंकर उपाध्याय, मिडिया प्रभारी बलराम उपाध्याय आदि ने सम्बोधित किया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में मुकुल ओझा ने कहा कि रावन भी अनीति के चलते उनका ब्राह्मणों साथ छोड़ा।मंच संचालन अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज एवं सम्पूर्ण विप्र समाज के प्रदेश महासचिव सुरेश चन्द्र तिवारी ने किया।मौके पर ब्राह्मण समाज के संरक्षक हृदय कुमार मिश्र,नागेन्द्र प्रसाद शुक्ला,गीरीजा शंकर उपाध्याय, दीनानाथ दूबे,खगेन्द्र नाथ दूबे, मृणाल चौबे,सुरेन्द्र ओझा, रामाशंकर तिवारी,धुर्येटि प्रसाद दूबे, बलराम उपाध्याय,मनोज मिश्र, प्रमोद कुमार दूबे, भवानी बंदोपाध्याय,राजेन्द्र उपाध्याय, विद्युत चक्रवर्ती,वरीष्ठ अधिवक्ता दीपक कुमार चौबे,पप्पु चौबे, धर्मवीर दूबे,राकेश तिवारी आदि उपस्थित हुए।
सादर प्रस्तुत