Ranchi:कोई पैसा नहीं है, यह बोलने पर दुकानदार को मा’र दी गोली

Posted by Dilip Pandey


रांची : राजधानी रांची के बुंडू बारूहातू में आज सुबह धान कारोबारी रोशन भगत को गोली मार दी गई। उसे दो गोलियां मारी गई। बेतरह जख्मी रोशन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रंगदारी नहीं मिलने के चलते बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे गोली मार दी। बुंडू के पुराना बाजार टोली में रहनेवाला रोशन भगत गांववालों से धान खरीद कर उसे एक जगह जमा कर फिर उसे बेचा करता था। बारूहातू गांव में उसका एक झोपड़ीनुमा दुकान है। एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आज सुबह उसकी दुकान पर पहुंचे और उससे पैसे की डिमांड कर दी। रोशन ने उससे कहा कि उसके पास कोई पैसा नहीं है, इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। वह बचने के इरादे से गांव की तरफ भागने लगा, पर उसे दो गोलियां लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस को शक है कि लूटपाट के इरादे से ही रोशन को गोलियां मारी गई। दुकान में रखे कुछ रुपये भी गायब है। पुलिस बदमाशों की खोज में हर संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही थी।

Related posts