Dhanbad:मारवाड़ी महिला समिति, सराय ढेला शाखा का सावन मेला 16 जुलाई को

Posted by Dilip Pandey

धनबाद:बुधवार को मारवाड़ी महिला समिति सराय ढेला शाखा ने हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में प्रेस वार्ता कर बताया कि आगामी 16 जुलाई को सावन मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें ज्वेलरीज, कुर्तिस,बेडशीट्स, होम डेकोर, राखी, गिफ्ट आइटम्स,लग्जरी हैम्फर्स समेत अन्य स्टॉल लगेंगे। समिति के अध्यक्ष कृष्णा सुल्तानिया ने कहा इस वर्ष का सावन मेला बहुत ही शानदार और यादगार रहेगा। मेंले स्टॉल्स में आकर्षक और खूबसूरत वस्तुएं उपलब्ध होंगी और विभिन्न रोचक गेम्स के स्टॉल भी लगेंगे।कृपया सभी लोग सपरिवार मेले में आए और मेले का लुफ्त उठाएं। प्रेस वार्ता में समिति की अध्यक्ष कृष्णा सुल्तानिया, सचिव सुमन मित्तल, कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, मीनू तुलसियान नीलिमा अग्रवाल रेखा गोयल, वीणा भर्तियां, उर्मिला भुवानिया संगीता अग्रवाल एवं समिति के अन्य सदस्या उपस्थित थीं।

Related posts