धनबाद के डीआरएम के खिलाफ ब्राह्मण समाज ने किया आंदोलन तेज

Posted by Dilip Pandey

धनबाद.भाजपा के जाने-माने नेता,सम्पुर्ण विप्र समाज के जिलाध्यक्ष गिरीजा शंकर उपाध्याय की अध्यक्षता में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज सम्बंधित सम्पूर्ण विप्र समाज की बैठक शनिवार को ब्राह्मणडीहा ग्राम निवासी बलराम उपाध्याय के आवासीय परिसर में सम्पन्न हुई।
ज्ञात रहे कि विगत दिनांक 8/7/2023 को ब्राह्मण समाज ने रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा के खिलाफ धरना दिया गया था.आज धरना के सात दिन बित जाने के बाद भी डीआरएम कमल किशोर सिन्हा के तरफ से कोई जवाब नहीं आने के बाद ब्राह्मण समाज ने धनबाद जिले के प्रत्येक प्रखण्ड में डीआरएम के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय बैठक में लिया गया.तोपचांची प्रखण्ड से आंदोलन शुरू किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय अटल सेना गैर राजनीतिक पार्टी एवं ह्युमण राईट्स मिशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी बलराम उपाध्याय ने कहा कि कमल किशोर सिन्हा ने मानवाधिकार का हनन किया है.जिसकी कड़ी से कड़ी निन्दा करते हैं तथा डीआरएम के खिलाफ तेज आंदोलन चलाना चाहिए।अपने अध्यक्षीय भाषण में गिरिजा शंकर उपाध्याय ने कहा कि इस कुकृत्य का जोरदार ढंग से विरोध करना होगा। मौके पर सुरेश चन्द्र तिवारी,अधीर चन्द्र उपाध्याय,कमला कांत उपाध्याय,राजेन्द्र उपाध्याय, शिव पूजन उपाध्याय,ह्युमण राईट्स मिशन के जिला उपाध्यक्ष धुर्येटि प्रसाद दूबे, विनोद उपाध्याय,किशोर कुमार पाण्डेय,हरेन्द्र नाथ तिवारी आदि उपस्थित थे.

Related posts