बाघमारा के धारकिरो में ब्राह्मण समाज की बैठक,धनबाद डीआरएम के खिलाफ बनी आंदोलन की रणनीति

Posted by Dilip Pandey

बाघमारा:सरकारी कार्यालय अधिक्षक से सेवा निवृत नकुल चन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज सम्बंधित सम्पूर्ण विप्र समाज तथा समस्त ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में धारकिरो स्थित मंदिर प्रांगण में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें डीआरएम कमल किशोर सिन्हा के अमानवीय कृत्य के प्रतिकार स्वरुप यह आंदोलन का निर्णय लिया गया। ज्ञात हो कि डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने अपने ही अधिनस्थ रेलवे अस्पताल कर्मचारी बसंत उपाध्याय के साथ दुर्व्यव्हार किया था।बसंत उपाध्याय ने लिखित रूप में ब्राह्मण समाज से न्याय दिलाने की मांग की गई थी।
पहले तो इसीआरकेयु रेलवे युनियन ने 22 को इस अमानवीय व्यवहार का विरोध किया,फिर आजसू पार्टी ने भी उग्र आन्दोलन का विगुल फूंका। बैठक में भानु शंकर तिवारी ने कहा कि चाहे किसी जाति धर्म के ब्यक्ति के साथ इस तरह का नाइंसाफी कोई भी करेगा तो ब्राह्मण समाज उसे न्याय दिलाने के लिए उसके समर्थन में खड़ा रहेगा।अपने अध्यक्षीय संबोधन में नकुल तिवारी ने कहा कि धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कड़ी निंदनीय ,घिनोना, अमानवीय, अभद्रतापूर्ण कार्य किया है। सुरेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि बसंत उपाध्याय के साथ किया गया कार्य मानवाधिकार हनन का मामला बनता है जिसके लिए ब्राह्मण समाज मानवाधिकार आयोग में जाने का विचार किया है।मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज एवं सम्पूर्ण विप्र समाज के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी सुरेश चन्द्र तिवारी, विधिक सेवा निवृत सर्वश्री हरि प्रसाद तिवारी, सेवानिवृत्त खनन अभियंता दीपक कुमार तिवारी,इसीएल क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक ध्रूव कुमार तिवारी, समाज सेवी भानू शंकर तिवारी, सेवानिवृत्त लाडू गोपाल तिवारी, विश्वनाथ तिवारी,विनय कुमार तिवारी,वरिय अधिवक्ता सुबीर कुमार तिवारी,मानीक तिवारी,पूर्व शिक्षक धनेश्वर तिवारी,पूर्व बैंक प्रबंधक प्रह्लाद कुमार तिवारी,कार्तिक तिवारी,पंडित मुन्ना जी, अरविंद कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे ।

Related posts